ग्वालियर। जयारोग्य मेडिकल कॉलेज (GRMC) के अंतर्गत आने वाले जयरोग्य अस्पताल समूह में काम करने वाली सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी अब जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में आ गए हैं. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में काम बंद कर दिया है. इन डॉक्टर्स का कहना है कि हमारे साथी कई सालों से लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. यही कारण है कि हम लोग भी उनके समर्थन में बंद कर हड़ताल पर रहेंगे.
सीनियर रेजिंडेंट डॉक्टर्स ने बंद किया काम
31 मई से अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से बिगड़ गई है. ग्वालियर में 300 से अधिक जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है, लेकिन अब इन जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी आ गए हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. मरीज अस्पतालों में दर-दर भटक रहे हैं. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की संख्या 60 के आसपास है. उनका कहना है कि हमारे साथी जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में हमने काम बंद कर दिया है, अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगे भी काम बंद रहेगा.