मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में जूडा के समर्थन में उतरे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स, काम किया बंद - जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

जयारोग्य अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में उतरे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स, काम बंद कर किया जूडा का समर्थन, जयारोग्य अधीक्षक ने डीन से की बात.

Senior resident doctors came out in support of Juda
जूडा के समर्थन में उतरे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स

By

Published : Jun 4, 2021, 4:11 PM IST

ग्वालियर। जयारोग्य मेडिकल कॉलेज (GRMC) के अंतर्गत आने वाले जयरोग्य अस्पताल समूह में काम करने वाली सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी अब जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में आ गए हैं. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में काम बंद कर दिया है. इन डॉक्टर्स का कहना है कि हमारे साथी कई सालों से लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. यही कारण है कि हम लोग भी उनके समर्थन में बंद कर हड़ताल पर रहेंगे.

जूडा के समर्थन में उतरे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स

सीनियर रेजिंडेंट डॉक्टर्स ने बंद किया काम

31 मई से अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से बिगड़ गई है. ग्वालियर में 300 से अधिक जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है, लेकिन अब इन जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी आ गए हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. मरीज अस्पतालों में दर-दर भटक रहे हैं. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की संख्या 60 के आसपास है. उनका कहना है कि हमारे साथी जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में हमने काम बंद कर दिया है, अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगे भी काम बंद रहेगा.

Juda Strike: सरकार ने कहा HC के आदेश का करें पालन, जूडा मांगों पर अड़ा

अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात

जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके धाकड़ का कहना है कि रेजिडेंट डॉक्टर सरकारी सेवा में है और उन्हें हड़ताल पर जाने का कोई अधिकार नहीं है. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन से उनकी बात हुई है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में डीन उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि यह वक्त महामारी का है ऐसे में किसी भी डॉक्टर को हड़ताल पर जाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए था, क्योंकि पहले से ही जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ गई है. लेकिन अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने भी काम बंद कर दिया है ऐसे में हालात काफी खराब हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details