मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीहड़ में बीजेपी के लिए बागी बने सिरदर्द, प्रत्याशी के नामांकन से दिग्गजों ने किया किनारा - vivek shejvalkar

ग्वालियर-चंबल अंचल में दिग्गज बीजेपी के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं, टिकट कटने से नाराज चल रहे मुरैना सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के नामांकन में शामिल नहीं हुए, जबकि पार्टी प्रवक्ता ने कहा था कि अनूप मिश्रा नामांकन के वक्त साथ रहेंगे और प्रचार भी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Apr 22, 2019, 7:25 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर-चम्बल अंचल में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दल भितरघात के डर से सहमे हैं. इनमें से कुछ की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है और एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. दो दिन पहले मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर टिकट एक्सचेंज करने का आरोप लगाया था, जिस पर तोमर ने कहा कि मैंने अपने आपसे कभी वादा नहीं किया है तो दूसरे से क्या वादा करुंगा.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा कि अनूप मिश्रा का आरोप बिल्कुल गलत है, साथ ही पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के नामांकन में शामिल नहीं हुए. मतलब साफ है कि इस समय ग्वालियर-चम्बल अंचल में टिकट को लेकर नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण के नामांकन में शामिल होने नहीं पहुंचे.

जाहिर है कि इस समय बीजेपी के लिए ये दोनों दिग्गज नेता मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं क्योंकि दोनों ही नेताओं का ग्वालियर लोकसभा सीट में अच्छा खासा वर्चस्व है. इसलिए पार्टी समय रहते इन दोनों नेताओं को नहीं मना पायी तो पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details