मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों के जज्बे ने बंजर धरती को भी बना दिया 'सोना', उजड़े श्मशान को किया गुलजार - ग्वालियर का श्मशान

ग्वलियर में बुजुर्गों के समूह ने श्मशान घाट का नजारा ही बदल दिया है, जहां कुछ साल पहले तक मरघट जैसा सन्नाटा पसरा रहता था, वो बंजर जमीन अब हरियाली से पटी पड़ी है, साथ ही यहां लोगों के पीने के पानी, बैठने आदि का इंतजाम भी किया गया है.

बुजुर्गों ने बदली श्मशान घाट की तस्वीर

By

Published : Aug 10, 2019, 4:44 PM IST

ग्वालियर। कहते है जहां चाह होती है, वहीं राह होती है, या यूं कहें कि मंजिल का रास्ता आसान हो जाता है और मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो फिर उम्र भी आपका रास्ता नहीं रोक पाती है. यही वजह है कि बुजुर्गों की एक टोली ने अचंभित करने वाला काम कर दिखाया है और देखते ही देखते श्मशान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया.

बुजुर्गों ने बदली श्मशान घाट की तस्वीर


चार शहर नाका रोड पर स्थित श्मशान 18 वर्षों से वीरान पड़ा था, लेकिन बुजुर्गों के समूह ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत श्मशान का कायाकल्प कर दिया. अब श्मशान का नजारा पूरी तरह बदल गया है.

परिसर में चारों ओर पेड़-पौधे और हरियाली नजर आती है तो पीने के पानी के लिए वॉटर कूलर, नहाने के लिए गीजर से निकलते गर्म पानी, बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां, टीन सेट आदि का जन-सहयोग से निर्माण करवाया है.


इतना ही नहीं ये संस्था क्षेत्र की लावारिस लाशों का भी अंतिम संस्कार कराती है. अस्थियों को लेकर संस्था के कार्यकर्ता हरिद्वार जाते हैं और उन्हें गंगा में प्रवाहित करते हैं. जिसके बाद कन्या भोज का आयोजन किया जाता है.


संस्था के सदस्य अमर सिंह मीणा ने बताया कि वह हर महीने जन-सहयोग के लिए साइकिल से निकलते हैं, जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है.15 लोगों से शुरु हुआ कारवां 400 लोगों तक जा पंहुचा, जो आगे भी जारी रहेगा. ईटीवी भारत मध्यप्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details