ग्वालियर। शुक्रवार शाम से 60 घंटे के लिए लगाए गए लॉकडाउन से पहले लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की. लोगों ने तीन दिनों के हिसाब से सब्जी और किराने सहित जरूरत का सामान खरीदा, लेकिन सब्जी विक्रेताओं ने लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठाया. उन्होंने सब्जियों को 30 से 40 फीसदी तक महंगा बेचा.
लॉकडाउन से पहले सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, विक्रेताओं ने उठाया जमकर फायदा
ग्वालियर जिले में शुक्रवार शाम से 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है. इससे पहले बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी का फायदा विक्रेताओं ने जमकर उठाया.
विक्रेताओं ने उठाया फायदा
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा ह, जिसके मद्देनजर शुक्रवार शाम से 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है. इससे पहले 5 बजे से ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे ज्यादा किराना और सब्जी विक्रेताओं के यहां भीड़ देखने को मिली. लोगों ने इसलिए भी सब्जियां ज्यादा खरीदी, क्योंकि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है कि सब्जी मंडी खुलेंगी या नहीं. इस बीच फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने ग्राहकों की मजबूरी का जमकर लाभ उठाया. जो आलू दो दिन पहले 10 से 12 रुपए किलो में मिल रहा था, वह शुक्रवार शाम को 20 रुपए तक बिका. इसके अलावा हरी सब्जियां भी महंगी बिकी. इस 60 घंटे के लॉकडाउन में सिर्फ हाथ ठेले वाले सब्जी विक्रेताओं को छूट दी गई है. इसके अलावा इमरजेंसी सेवाओं को भी छूट दी गई है.
बाजार में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने डंडे के दम पर बंद कराया मार्केट
लोगों का कहना है कि अगले दो-तीन दिन के हिसाब से सब्जियां लेने बाजार आए हैं, लेकिन यहां अचानक सब्जी विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए हैं. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वे खुद तमाम तरह की परेशानियां झेलते हुए बमुश्किल काम धंधा कर पा रहे हैं. अगर बाजार नहीं खुले, तो उनकी सब्जियां खराब हो सकती है.