ग्वालियर। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर प्रबंधन ने पशु-पक्षियों की फीडिंग डाइट में बदलाव किया है. साथ ही वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने के लिए खस की टटिया और स्प्रिंकलर चलाकर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
आने वाले दिनों में तापमान में होने वाली वृद्धि को देखते हुए बाघ, तेंदुआ, भालू और बाकी जानवरों के पिंजरे में कूलर लगा दिया गया है. साथ ही सैलानियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए भी वॉटर कूलर का इंतजाम किया गया है. चिड़ियाघर प्रभारी और चिकित्सक डॉ उपेंद्र यादव के अनुसार मौसम में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए जानवरों के पिंजरे के अंदर लगाए गए हिटिंग बल्ब्स शुरुआती गर्मी के दौर में ही हटा दिये गये हैं.