ग्वालियर: ग्वालियर शहर की एक सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल सिक्योरिटी के मालिक नवीन उपाध्याय ने अपने फ्लैट में रह रही विवाहिता के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया. विवाहिता बदनामी के डर से घटना को छुपाए रही. इस बीच ग्लोबल सिक्योरिटी एजेंसी का संचालक लगातार उसके साथ गलत काम करता रहा. यह सिलसिला पिछले साल जनवरी से चल रहा था. जब महिला आरोपी की हरकतों से ज्यादा परेशान हो गई तब उसने अपने परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद इंदरगंज थाने पहुंची और जवाहर कॉलोनी में रहने वाले नवीन उपाध्याय के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है लेकिन वह अपने ठिकानों से गायब मिला. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
Gwalior Crime News: एजेंसी संचालक पर दबाव बना महिला के साथ 1 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप - एजेंसी संचालक फरार
सिक्योरिटी एजेंसी संचालक एक विवाहित मालिक के साथ उसके फ्लैट में रेप करने का आरोप लगा है. संचालक पर ब्लैकमेल कर लगातार एक साल तक दुष्कर्म करने की शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. शिकायत इंदरगंज थाने में दर्ज कराई गई है.
![Gwalior Crime News: एजेंसी संचालक पर दबाव बना महिला के साथ 1 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप Woman raped in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18142824-thumbnail-16x9-oki.jpg)
ये खबरें जरूर पढ़ें...
- Bhopal Crime News: मंत्री मोहन यादव के बंगले पर तैनात होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
- Bhopal Crime News: पुलिसकर्मी से मारपीट, व्यापारी और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
- Bhopal Crime: पूर्व पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, दूसरी पत्नी पर भी हमला, प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल
ये है पूरी कहानी:दरअसल, नवीन उपाध्याय का फालका बाजार में फ्लैट है. उसने महिला को यह फ्लैट किराए पर रहने के लिए दिया था. एक दिन जब महिला अपने फ्लैट में अकेली थी. तब आरोपी नवीन उपाध्याय सहानुभूति जताते हुए उसके घर में चला गया और महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर उसने उसके साथ बलात्कार किया. यह घटना पिछले साल 22 जनवरी की है. इसके बाद नवीन उपाध्याय कभी भी महिला के पति की अनुपस्थिति में उसके फ्लैट पर आ जाता और मनमानी करके चला जाता था. महिला नवीन की हरकतों से जब ज्यादा परेशान हो गई तब उसने इसकी शिकायत अपने परिजन से की. उसके बाद परिजनों ने इंदरगंज पुलिस में नवीन उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.