ग्वालियर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज 10.30 बजे फैसला सुनाने जा रहा है. फैसले के मद्देनजर ग्वालियर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौराहों और गलियों में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही 575 सीसीटीवी कैमरे के जरिए शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
अयोध्या मामला: ग्वालियर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 575 कैमरों से रखी जा रही नजर - Decision on Ayodhya case
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ आज अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाने जा रही है. जिसके मद्देनजर मध्यप्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर जिले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है, ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.
ग्वालियर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.