ग्वालियर। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान दलों की दूसरे राउंड की ट्रेनिंग स्थानीय आईआईटीटीएम यानी भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में चल रही है. मंगलवार को सेकंड राउंड के प्रशिक्षण में मतदान दलों को बताया गया कि, किस तरह से ईवीएम का इस्तेमाल करना है और बूथ पर मतदाताओं से किस तरह का व्यवहार और सावधानियां बरतनी हैं.
पोलिंग पार्टी की ट्रेनिंग का दूसरा राउंड शुरू, 100 से ज्यादा कर्मचारी ले रहे हैं हिस्सा
उपचुनाव के मतदान की तैयारी को लेकर ग्वालियर में पोलिंग पार्टी की दूसरे राउंड की ट्रेनिंग शुरू हो गई है.
कोरोना काल में मतदान की नई गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं. आईआईटीटीएम के तीन हॉलों में चल रहे इस प्रशिक्षण में 100 से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. यहां ईवीएम का प्रजेंटेशन भी किया जा रहा है और मतदान दलों के कर्मचारियों-अधिकारियों को समस्याओं से संबंधित उनकी जिज्ञासाओं को भी दूर किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है, यहां 3 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए आईआईटीटीएम में लगातार कर्मचारियों का प्रशिक्षण चल रहा है. कोविड-19 का पालन करते हुए कर्मचारियों को एक बड़े से हॉल में सीमित संख्या में बैठाया गया है. इस हॉल में 30 से 40 मतदान कर्मी बैठाए गए हैं, उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है.
TAGGED:
training evm