मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में दूसरा लॉकडाउन रहा सफल, लोगों पर कार्रवाई भी हुई - अस्थाई जेल

ग्वालियर में दूसरा लॉकडाउन सफल रहा, पुलिस प्रशासन की टीमें शहर में स्थिति का जायजा लेती रहीं. वहीं बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने 2 घंटे के लिए अस्थाई जेल में भी रखा.

Second lockdown was successful in Gwalior, action was also taken on the people
ग्वालियर में दूसरा लॉकडाउन रहा सफल

By

Published : Apr 4, 2021, 6:15 PM IST

ग्वालियर।जिले में लॉकडाउन के दूसरे रविवार को बंद पूरी तरह सफल रहा. आवश्यक सेवाओं जैसे दवा दुकानें, पेट्रोल पंप, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें और खानपान की दुकान खुली रहीं. लेकिन इस बार लोगों को प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा, आनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई.

ग्वालियर में दूसरा लॉकडाउन रहा सफल
  • प्रशासन की टीमें करती रही गश्त

वहीं बिना मास्क लगाकर निकले लोगों पर फाइन लगाया गया, इंसीडेंट कमांडर राजस्व अधिकारी और पुलिस की टीमें लगातार शहर में गश्त करती रहीं और प्रमुख चौराहों पर तैनाती रही. इसमें नगर निगम कर्मचारियों की संख्या भी अच्छी खासी थी. महाराज बाड़ा क्षेत्र में करीब एक दर्जन ऐसे लोगों को 2 घंटे की खुली जेल में रखा गया जो अनावश्यक कार्य से सड़कों पर घूम रहे थे और मास्क भी नहीं लगाए थे.

ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन, लोगों ने किया प्रशासन का सहयोग

  • पुलिस ने बरती सख्ती

कोरोना संक्रमण के कारण जिस तरह से पिछले 4 दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ी है उसको देखते हुए प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया. महाराज बाड़ा, सराफा बाजार दौलतगंज, पाटणकर बाजार, इंदरगंज, फूल बाग जैसे स्थानों पर पुलिस की सख्ती दोपहर बाद तक रही. वहीं शराब दुकानें भी रविवार को बंद थे. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शहर में घूमकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेते रहे. प्रशासन ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details