ग्वालियर।जिले में लॉकडाउन के दूसरे रविवार को बंद पूरी तरह सफल रहा. आवश्यक सेवाओं जैसे दवा दुकानें, पेट्रोल पंप, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें और खानपान की दुकान खुली रहीं. लेकिन इस बार लोगों को प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा, आनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई.
- प्रशासन की टीमें करती रही गश्त
वहीं बिना मास्क लगाकर निकले लोगों पर फाइन लगाया गया, इंसीडेंट कमांडर राजस्व अधिकारी और पुलिस की टीमें लगातार शहर में गश्त करती रहीं और प्रमुख चौराहों पर तैनाती रही. इसमें नगर निगम कर्मचारियों की संख्या भी अच्छी खासी थी. महाराज बाड़ा क्षेत्र में करीब एक दर्जन ऐसे लोगों को 2 घंटे की खुली जेल में रखा गया जो अनावश्यक कार्य से सड़कों पर घूम रहे थे और मास्क भी नहीं लगाए थे.