ग्वालियर।शहर में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन है, जिसमें सड़कें पूरी तरह से सूनी पड़ी हुई हैं. ग्वालियर के लोग भी टोटल लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके लिए पूरे शहर भर में 1200 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं 40 से अधिक पुलिस पार्टियां पेट्रोलिंग में लगी हुई हैं.
ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन, लोगों ने किया प्रशासन का सहयोग - ग्वालियर में टोटल लॉक डाउन
ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन भी कामयाब रहा, यहां लोगों ने भी इसमें प्रशासन की पूरी सहायता की, हलांकि कुछ शरारती तत्व भी रहे जिनके लिए पुलिस तैनात रही.
टोटल लॉक डाउन का दूसरा दिन
जोमैटो और स्विगी से होगी होम डिलीवरी
टोटल लॉकडाउन में लोगों को राशन पानी के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने जोमैटो और स्विगी जैसी ऑनलाइन कंपनी को होम डिलीवरी देने की सुविधा दी है. ये दोनों कंपनी लोगों को होम डिलीवरी की सेवाएं दे रही हैं. बता दें कि प्रदेश के महानगरों में अभी तक ग्वालियर के हालात काफी बेहतर हैं, यहां अभी तक केवल दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं, जिसमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.