मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: चोरों ने 12 दिन के भीतर एक ही घर को दूसरी बार बनाया निशाना

ग्वालियर के नूरगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक महिला के घर 12 दिन के भीतर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अभी पहली चोरी की वारदात को ही नहीं सुलझा पाई है. बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Second burglary in 12 days of woman's house, 3 thieves imprisoned in CCTV
महिला के घर 12 दिन में दूसरी चोरी, सीसीटीवी में कैद 3 चोर

By

Published : Apr 9, 2021, 8:13 PM IST

ग्वालियर.उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के नूरगंज इलाके में रहने वाली एक दलित महिला के घर 12 दिन के भीतर बदमाशों ने दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अभी चोरी के पहले मामले का भी पता नहीं लगा पाई है. हालांकि, इस बीच महिला ने अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे.बीती रात फिर से 3 अज्ञात चोर महिला के घर में घुसे और जो भी सामान मिला चुराकर ले गए.

  • छत के रास्ते घर में घुसे चोर

यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला का कहना है कि वह पहले भी पुलिस से शिकायत कर चुकी है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टे पुलिस उसी पर गलत बयानी का आरोप लगा रही है. अब सीसीटीवी फुटेज में 3 युवकों के घर में छत के रास्ते से घुसने के फुटेज सामने आए हैं. महिला ने फुटेज पुलिस को मुहैया करा दिए हैं.

महिला के घर 12 दिन में दूसरी चोरी, सीसीटीवी में कैद 3 चोर
  • 28 मार्च को हुई थी पहली वारदात

महिला का कहना है कि 28 मार्च की रात भी उसके यहां चोरी हुई थी. जिसमें डेढ़ लाख रुपए की नकदी और दूसरा सामान चोरी हुआ था. वह अपनी लड़की की शादी के लिए सामान जमा कर रही थी. इसी दौरान चोरों ने उसके घर पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने 28 मार्च को हुई घटना की एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन चोरों को पकड़ने में उसे अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.

पेट्रोल पंप को चोर ने बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई घटना

  • महिला ने पुलिस को सौंपे CCTV फुटेज

इस दौरान गुरुवार और शुक्रवार की रात एक बार दोबारा इस महिला के घर में चोर घुसे. बदमाशों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था.जब महिला को कुछ अनहोनी का एहसास हुआ तो उसने सीधे पुलिस थाने फोन लगाया पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर आकर घर के सदस्यों को कमरे से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस ने दूसरे मामले की जांच भी शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि पुलिस पहले ही सख्त कदम उठा लेती तो दूसरी बार ऐसी वारदात नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details