मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री इमरती देवी की मौजूदगी में व्यापारियों ने ताला तोड़कर खोली मंडी की दुकाने, SDM ने कहा- होगी कार्रवाई - डबरा कृषि उपज मंडी

ग्वालियर की डबरा कृषि उपज मंडी में जिला प्रशासन ने किराया जमा नहीं किए जाने पर जिन दुकानों को बंद करवा दिया था, मंत्री इमरती देवी ने उन्हें खुलवा दिया, SDM जयति सिंह ने आरोप लगाया कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है, अब ऊनपर कार्रवाई की जायेगी.

मंत्री इमरती देवी ने ताला तोड़कर खुलवाई मंडी की दुकाने

By

Published : Aug 24, 2019, 1:38 PM IST

ग्वालियर। मंत्री इमरती देवी जिले की डबरा कृषि उपज मंडी पहुंची और वहां व्यापारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने SDM को भी बुलाया था, लेकिन SDM जयति सिंह वहां नहीं पहुंची. मंत्री इमरती देवी ने मंडी व्यापारियों की दुकानें खुलवाई, जिनमें किराया बकाया होने के कारण प्रशासन ने ताला जड़ दिया था. जिसके बाद SDM ने अपने वाट्स्ऐप ग्रुप में रात को स्टोनो से प्रेस नोट जारी कराकर सील दुकानों को अवैधानिक तरीके से खोले जाने की बात कही और आरोप लगाया कि व्यापारियों ने बिना किराया दिए दुकानों का ताला तोड़ दिया है, साथ ही उन्होंने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.

मंत्री इमरती देवी ने ताला तोड़कर खुलवाई मंडी की दुकाने

दरअसल डबरा मंडी में मंडी प्रशासन ने 26 दुकानें बनाई थी. इन दुकानों पर व्यापारी ने लम्बे समय से कब्जा किया हुआ हैं और दुकानों का किराया भी नहीं चुकाया है, जिसकी वजह से उन्हें नोटिस देने के बाद मंडी प्रशासन ने दुकानों पर ताले जड़ दिए थे. व्यापारियों ने इस मामले को मंत्री इमरती देवी के सामने उठाया, जिसके बाद मंत्री मंडी पहुंची और ताला तुड़वाकर दुकानों को खुलवा दिया.


SDM जयति सिंह के बयान के बाद मंत्री इमरती देवी नाराज बताई जा रहीं हैं, उन्होंने कहा कि 'मैं व्यपारियों के साथ मंडी गई थी. वहां जिन व्यापारियों ने दुकान का किराया चेक के माध्यम से दिया है सिर्फ उनकी दुकानों के शटर खोले गए थे'.

फिलहाल पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और मंत्री और SDM आमने- सामने आ गई है. SDM ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर जांच की बात कही है और ADM को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है. मंत्री के मामले से जुड़े होने के कारण फिलहाल किसी भी व्यापारी पर कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details