मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया का तीन दिवसीय ग्वालियर चंबल दौरा, इन नेताओं के साथ करेंगे चुनावी कैंपेन का आगाज - ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे. यहां वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 18, 2020, 7:22 PM IST

ग्वालियर।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा अंचल के दौरे के बाद जल्द ही ग्वालियर चंबल संभाग का दौरा करने वाले हैं. उनसे जुड़े सूत्रों की माने तो सांसद सिंधिया 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे. यहां वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान
हालांकि अभी उप-चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी है. इससे पहले सिंधिया का दौरा टलता रहा है. लेकिन उन्होंने भोपाल दौरा किया था. हाल ही में उन्होंने मालवा अंचल का दौरा भी किया था. पहले अपने स्वास्थ्य और फिर कोविड-19 के चलते सिंधिया का दो बार ग्वालियर दौरा टल चुका है. लेकिन इस बार उनका दौरा लगभग फाइनल माना जा रहा है. इधर सिंधिया के दौरे को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि सिंधिया के दौरे के समय अंचल के ऐसे कांग्रेसी जो अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं, वह हजारों संख्या में भाजपा की सदस्यता लेंगे. इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्रियों की भी सिंधिया के दौरे में शामिल होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details