ग्वालियर।बीते शुक्रवार को शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अजब नजारा दिखा. जब मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाषण देने के लिए पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको रोककर कहा, 'आप मेरे बाद बोलिए.' ऐसा होना सामान्य लग सकता है लेकिन सियासी पंडित इस घटना के मायने तलाशने में जुट गए हैं. उनका मानना है कि जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष को रोककर सिंधिया खुद भाषण देने लगे, इससे स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के ताकतवर नेता के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इसे शर्मा का अपमान बताया है जबकि बीजेपी ने कहा है कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष हमेशा अंत में भाषण देता है, इस प्रकार ज्योतिरादित्य ने पार्टी की परंपरा का निर्वाह किया है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल:दरअसल, शुक्रवार को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में दो बाघ छोड़े गए थे. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अहम भूमिका में रहे. सीएम और सिंधिया ने एक-एक बाघ कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किए. इसके बाद शिवपुरी में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें शिवराज, शर्मा और सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण देने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बुलाया गया. जब वे भाषण देने के लिए माइक तक पहुंचे तो पीछे से आकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें रोक दिया और खुद भाषण देने लगे. शर्मा वापस लौटकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ीं अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें MP: सीएम शिवराज और सिंधिया को लेकर ये क्या कह गए कुमार विश्वास, फिर आया भूचाल |