राजनीति के रनवे पर नेता पुत्र तैयार ग्वालियर। इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव से पहले नेता पुत्र मैदान में आ गये है. यही कारण है कि यह नेता पुत्र अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. ग्वालियर चंबल संभाग की अगर बात करें तो इस बार विधानसभा चुनावों में अंचल के 6 बड़े नेता पुत्र भाजपा विधायकी की उम्मीदवारी के लिए शक्ति प्रदर्शन की होड़ करने में लगे हैं, नेता पुत्रों ने जन्मदिन पर अपने होर्डिंगों से पूरे शहर भर को पाट दिया है. माना जा रहा है कि इन नेताओं की तरफ से अपनी बेटों को हरी झंडी दे दी गई है, इसलिए वह जन्मदिन पर हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर आगामी चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हैं. (election 2023 hoarding birthday war)
पीएम मोदी से मुलाकात करते केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर इन नेताओं के पुत्र हैं शामिल: जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे नेतापुत्र, अंचल के कद्दावर नेताओं के बेटे हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार विधानसभा चुनावों में 6 नेतापुत्र भाजपा विधायकी की उम्मीदवारी के लिये शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. इन नेतापुत्रों में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू,ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमान सिंधिया, (scindia son mahanaryaman) पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के पुत्र तुषमुल झा, गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के पुत्र डा. सुकर्ण मिश्रा, पूर्व मंत्री माया सिंह के पुत्र पीताम्बर सिंह पीतू और पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह के पुत्र राकेश सिंह मैदान में हैं. इन नेताओं के पुत्रों ने अपने जन्मदिन पर पूरे शहर भर में होर्डिंग लगवाई है तो वहीं ये अपने हजारों समर्थक युवाओं के साथ जगह-जगह केक भी काटकर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन:बता दे केंद्रीय मंत्री और इस अंचल के सबसे कद्दावर बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह का आज यानि 17 जनवरी को जन्मदिन है और इस मौके पर पूरे शहर भर में होर्डिंग लगी हैं. इसके साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे डॉक्टर सुकर्ण मिश्रा का 16 जनवरी को जन्मदिन था, तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के बेटे तुष्मल झा का भी आज 17 जनवरी को जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के मौके पर शहर भर में पिछले 15 दिन पहले ही जगह-जगह हार्डिंग लग चुकी है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हजारों की संख्या में शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व मंत्री माया सिंह के बेटे पीतांबर सिंह का अभी हाल में ही जन्म दिन निकला है, तो वहीं पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश व रुस्तम सिंह का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. मतलब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसी ही यह नेता पुत्र अपनी दावेदारी के लिए जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पुत्र डॉ. सुकर्ण मिश्रा क्या महाराज करेंगे महाआर्यमन को लॉन्च:(mahanaryaman scindia launching) शक्ति प्रदर्शन में ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पीछे नहीं है, इस बार उन्होंने भी अपना जन्मदिन अपने समर्थकों के बीच भव्य तरीके से मनाया. उन्होंने अपने महल 'विलास पैलेस' में हजारों की संख्या में समर्थक इकट्ठे किए, वहीं ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब महाआर्यमन सिंधिया सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा भी लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे हों. फिलहाल अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने अपने बेटे को लॉन्च करने का भी मन बना चुके हैं.
प्रभात झा के पुत्र तुषमुल झा क्या तैयार हैं जूनियर सिंधिया, रियासत के युवराज की पॉलिटिकल एंट्री कब ?
नेता पुत्रों को लेकर तू-तू, मैं-मैं:नेता पुत्रों की शक्ति प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, "ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्रों का जन्मदिन होता है तो पूरे ग्वालियर को होर्डिंग से पाट दिया जाता है और लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी कहते हैं कि हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं हैं, यदि परिवारवाद नहीं है तो इस प्रकार के महिमामंडन की क्या आवश्यकता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि इन नेताओं में आपसी स्पर्धा है और कहीं ना कहीं अपने बेटों को स्थापित करना चाहते हैं."वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि,"ऐसा नहीं है कि चुनाव आते ही यह होर्डिंग लग रहे हैं, पहले भी इनके होर्डिंग लगते थे. मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी समय पर निर्णय करेगी, लेकिन अपनी दावेदारी रखने का अधिकार कार्यकर्ताओं को है. पार्टी तय करेगी कि किसको टिकट देना है."
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की दोनों बेटे कौन पहले चढ़ेगा सियासत की सीढी: बहरहाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप उर्फ रामू और छोटे बेटे प्रबल प्रताप सिंह के सोशल मीडिया पर कई सारे फ्रेंड्स क्लब चल रहे हैं, तो वहीं वह युवाओं से लेकर बुजुर्गों ओर समाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर राजनीति में एक नई लाइन खींच रहे है. लेकिन अब सिंधिया और तोमर के बेटे के बाद बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नेता पुत्र शक्ति प्रदर्शन में शामिल हो गये हैं, ऐसे में देखना होगा कि इन नेता के बेटों में किसकी राजनीति में सबसे पहले एंट्री होती है.
देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू