मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Vs Scindia: सिंधिया का पलटवार 'हे महाकाल दिग्विजय सिंह जैसा बंटाधार कभी पैदा ना हो'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस हमलावर है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच लगातार सियासी वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है. इसी के तहत जब शुक्रवार सुबह उज्जैन में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर वार किया तो सिंधिया ने भी इस बात का तत्काल करारा जबाव दिया और दोनों ने महाकाल बाबा से प्रार्थना की.

Digvijay Vs Scindia
हे महाकाल दिग्विजय सिंह जैसा बंटाधार कभी पैदा ना हो

By

Published : Apr 21, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 1:22 PM IST

ग्वालियर। एक बार फिर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सियासी गर्माहट तेज हो गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा है " हे प्रभु महाकाल कृपया दिग्विजय सिंह जैसे देश विरोधी और मध्यप्रदेश के बंटाढार, भारत में पैदा ना हो." बता दें कि शुक्रवार सुबह उज्जैन में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को लेकर बयान दिया था.

हे महाकाल दिग्विजय सिंह जैसा बंटाधार कभी पैदा ना हो

उज्जैन में क्या बोले दिग्विजय सिंह :दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर फिर विधायक बिक गए तो सरकार गिर जाएगी, इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हे महाकाल कांग्रेस में फिर से कोई सिंधिया पैदा न हो. दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके और बोले के राजा-महाराजा और जमींदारों का ईमान डोल गया लेकिन आदिवासी वर्ग के विधायकों ने बीजेपी का करोड़ों का आफर ठुकरा दिया. जो व्यक्ति विचारधारा के साथ चलता है, उसे कोई खरीद नहीं सकता.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

अभी और बढ़ेगी सियासी दुश्मनी :पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान के बाद तुरंत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिना देर किए पलटवार किया. सिंधिया ने ट्वीट कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब सिंधिया को कांग्रेस चारों तरफ से घेरने की तैयारी में है. इसलिए दिग्विजय सिंह सहित सभी कांग्रेस नेता लगातार सिंधिया पर हमलावर हैं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे तो ऐसे सियासी तीर चलने की रफ्तार और तेज हो जाएगी.

Last Updated : Apr 22, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details