ग्वालियर।रविवार को कलेक्टर कार्यालय में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस साल के अंत यानी दिसंबर तक देश में 200 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होंगी, जो देश के लोगों के लिए पर्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए एकमात्र वैक्सीनेशन ही सहारा हैं. इसलिए हमें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर जगह सफलतापूर्वक लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कदम उठाए हैं. ग्वालियर चंबल संभाग के हर जिले में क्वारंटाइन सेंटर खोलें गए हैं. ऑक्सीजन के प्लांट भी स्थापित किए गए हैं. वहीं बाहर से आने वाले ऑक्सीजन के परिवहन के लिए वायु सेना की भी मदद ली गई हैं, लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए वर्तमान में वैक्सीनेशन ही एकमात्र सहारा हैं.