ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं. वह ग्वालियर स्थित आरएसएस कार्यालय में पहली बार पहुंचे. ग्वालियर में हिंदी भवन के भूमिपूजन व साहित्य सम्मेलन के मौके पर सिंधिया व संघ नेता श्रीधर पराड़कर की भेंट हुई थी. उसी समय ग्वालियर स्थित संघ कार्यालय में मेलमिलाप का कार्यक्रम तय हुआ था. श्रीधर पराड़कर से मुलाकात खत्म होने के बाद सिंधिया मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मुलाकात तय थी, लेकिन आज हो पाई है.
संघ नेता से कई मुद्दों पर बात :सिंधिया ने कहा "संघ नेता से कई मुद्दों पर बात हुई है, पुरानी यादें ताजा हुई हैं. मेरी अजी अम्मा (राजमाता विजयाराजे सिंधिया) का पुराना रिश्ता रहा है." मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने किसानों के साथ पूर्ण रूप से वादाखिलाफी की हो, किसानों को पूर्ण रूप से नष्ट करने का काम किया हो, झूठे वायदे किए हों, उस पार्टी को मेरा अन्नदाता दोबारा से देखने को तैयार नहीं है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी ली है. इसी के तहत उनके लगातार दौरे हो रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |