मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार ग्वालियर के संघ कार्यालय पहुंचे सिंधिया, बोले- MP व CG के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रहे अमित शाह

केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. सिंधिया बीजेपी का दामन थामने के बाद पहली बार ग्वालियर स्थित संघ कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नई सड़क स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर से मुलाकात की. ये मुलाकात 20 से 25 मिनट चली.

Scindia reached rss office Gwalior first time
पहली बार ग्वालियर के संघ कार्यालय पहुंचे सिंधिया

By

Published : Jul 28, 2023, 12:34 PM IST

पहली बार ग्वालियर के संघ कार्यालय पहुंचे सिंधिया

ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं. वह ग्वालियर स्थित आरएसएस कार्यालय में पहली बार पहुंचे. ग्वालियर में हिंदी भवन के भूमिपूजन व साहित्य सम्मेलन के मौके पर सिंधिया व संघ नेता श्रीधर पराड़कर की भेंट हुई थी. उसी समय ग्वालियर स्थित संघ कार्यालय में मेलमिलाप का कार्यक्रम तय हुआ था. श्रीधर पराड़कर से मुलाकात खत्म होने के बाद सिंधिया मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मुलाकात तय थी, लेकिन आज हो पाई है.

संघ नेता से कई मुद्दों पर बात :सिंधिया ने कहा "संघ नेता से कई मुद्दों पर बात हुई है, पुरानी यादें ताजा हुई हैं. मेरी अजी अम्मा (राजमाता विजयाराजे सिंधिया) का पुराना रिश्ता रहा है." मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने किसानों के साथ पूर्ण रूप से वादाखिलाफी की हो, किसानों को पूर्ण रूप से नष्ट करने का काम किया हो, झूठे वायदे किए हों, उस पार्टी को मेरा अन्नदाता दोबारा से देखने को तैयार नहीं है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी ली है. इसी के तहत उनके लगातार दौरे हो रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP News: सिंधिया के आक्रामक तेवर "चैलेंज मिला था, इसलिए मैंने कमलनाथ व दिग्विजय सिंह समेत पूरी कांग्रेस को धूल चटाई'

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, कार्यकर्ता को हथकड़ी में बांधकर नहीं रख सकता

बीजेपी फिर बनाएगी सरकार :सिंधिया ने कहा कि आगे की योजना तैयार की जा रही है. पूरी बीजेपी एक होकर कार्य कर रही है. हमारा लक्ष्य है जनकल्याण, जनसेवा और गरीब कल्याण है. पिछले 9 वर्ष केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में और 18 वर्ष मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार जन सेवा के काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. उसी जनसेवा को लेकर जनता के समक्ष जाएंगे और दोबारा भारी बहुमत से सरकार बनाकर जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details