मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia Gwalior Visit: Congress का मुखौटा उतर जाएगा, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के शुरू में PM मोदी करेंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि इनका मुखौटा आने वाले लोकसभा चुनाव में उतर जाएगा. इसके साथ ही सिंधिया ने बताया अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल की शुरुआत में करेंगे.

Scindia Gwalior Visit
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के शुरू में PM मोदी करेंगे

By

Published : Aug 11, 2023, 4:05 PM IST

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के शुरू में PM मोदी करेंगे

ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं कमलनाथ द्वारा हिंदू राष्ट्र के बयान पर सिंधिया ने कहा है कि पिछले एक महीने में जब से विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की हलचल की शुरुआत हुई, तब से हम लोग सदन के अंदर और सदन के बाहर रामायण और महाभारत, रावण का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं. जनेऊधारियों की बहुत बात हो रही है. यज्ञ बहुत आयोजित किए जा रहे हैं.

सत्ता की लालच में बन रहा कुनबा :सिंधिया ने कहा कि कोई राजनीतिक दल पहली बार अपने मेनिफेस्टो में राम वन गमन पथ की घोषणा कर रहा है. मैं मानता हूं कि देश की जनता सब कुछ जानती है और इनकी मुखौटे जनता ही उतारेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता की आशा रही है और हमारी भी कई पीढ़ी पहले का सपना रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार हो रहा है और 2024 की शुरुआत में उसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

विपक्षियों के दिल नहीं, दल मिले :सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वयं अपने इंटरव्यू में कहा कि मोदी व शाह को रोकने के लिए विपक्षी दल एक हुए हैं. सिंधिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का जगरनोट नहीं है. यही कठिनाई है कांग्रेस की. यह जनता की लहर है और और इस लहर के सामने यह कुनबा आया, जो सत्ता के लालच के साथ इकट्ठे हुए हैं. जिनकी आत्मा में विरोध है. जिनके दिल नहीं मिलते हैं उनके दल मिल रहे हैं. देश की जनता 2024 में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

गोविंद सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया :वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान को लेकर सिंधिया ने कहा है कि वह वरिष्ठ नेता हैं, उनको अपनी सोच सलामत, जनता अपना निर्णय लेगी. जनता का निर्णय इस चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. सिंधिया 2 घंटे तक शहर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उसके बाद वह सीधे भिंड लहर के लिए रवाना हो जाएंगे. उसके बाद वह दूसरे दिन शिवपुरी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वहीं रात में रुकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details