ग्वालियर।बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात निधन हो गया है. उनके निधन से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है. तो वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है. सिंधिया ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं. भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.
मनोहर ऊंटवाल के निधन पर सिंधिया ने जताया दुख, कहा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे - death of Manohar untwal
मध्यप्रदेश की आगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और कद्दावर नेता मनोहर ऊंटवाल का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया. उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख व्यक्त किया है.
मनोहर ऊंटवाल के निधन पर सिंधिया ने जताया दु:ख
कुछ दिन पहले मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज होने के कारण इंदौर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. मनोहर ऊंटवाल का जन्म धार जिले के बदनावर में हुआ था. साल 1986 में उन्होंने पार्षद के चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 1988 से 2014 के बीच चार बार विधायक चुने गए. साल 2014 में वे देवास संसदीय सीट से सांसद का चुनाव भी जीते.