ग्वालियर।काउंटिंग के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तोमर को सभापति घोषित कर दिया. कांग्रेस और बीजेपी से क्रॉस वोटिंग भी हुई है. कांग्रेस के पास पार्षदों की संख्या 25 थी लेकिन उसको 33 वोट मिले. जाहिर है, कांग्रेस के लिए निर्दलीय के साथ बीजेपी के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है. इस पर बीजेपी और कांग्रेस मंथन करने की बात कर रही है. अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित सभापति मनोज तोमर ने कहा कि वह सभी का धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने उनको वोट किया है.
बीजेपी की रणनीति सफल :बीजेपी भले ही ग्वालियर महापौर का पद हासिल नहीं कर पाई लेकिन सभापति के लिए कुशल रणनीति और बाड़ेबंदी का उन्हें फायदा मिल गया है. महापौर का पद हारने के बाद बीजेपी ने सभापति के पद को हासिल करने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा दिया. ग्वालियर- चंबल अंचल के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर लगातार सभापति के पद को हासिल करने के लिए रणनीति बनाते रहे. यही कारण है कि सभापति के चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने सभी 34 पार्षदों को ग्वालियर से जाकर दिल्ली में एक होटल में ठहराया. जहां पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी पार्षदों के मंथन कर सभापति की सीट हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की. इस रणनीति का नतीजा यह निकला कि बीजेपी ने सभापति सीट पर कब्जा कर लिया.