ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पर परिवारवाद हावी है. जबकि बीजेपी में ऐसा नहीं है. बीजेपी में अब तक कई लोग अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हर 3 साल में चुनाव प्रक्रिया संविधान के अनुरूप अपनाई जाती है.
कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम शिवराज और सिंधिया बता दें कि ग्वालियर में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में ग्वालियर दक्षिण पूर्व और ग्रामीण विधानसभा के कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र शुरुआत से नहीं है. वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा गांधी परिवार या फिर उनका नजदीकी बनता रहा है.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में थे, जिन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को युवा चेहरा बताते हुए कांग्रेस पार्टी की कमान सौंप रखी थी. दिल्ली से लेकर भोपाल तक परिवारवाद हावी था. साथ ही कहा कि कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के चलते सीएम बने थे. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार में राष्ट्रवाद के गुण प्रारंभ से हैं.
उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों की दो मांगे हैं. एक तो स्वर्ण रेखा नाले के दोनों ओर रोड बने. दूसरा चंबल का पानी मुरैना और ग्वालियर के लोगों को नसीब हो. ताकि पानी की समस्या हल हो जाए.
उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों से मीटिंग के बाद एनओसी दी जाएगी. इतना ही सिंधिया ने कहा कि चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए नितिन गडकरी ने 8000 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं, और जल्द ही परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा.