ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र में सवर्ण समाज के तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज किए जाने का विरोध शुरु हो गया है. सवर्ण समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर मामले की जांच की मांग की है.
एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने पर सवर्ण नाराज, एसपी ऑफिस का किया घेराव - sp office
शहर के थाटीपुर थाने में गुरुवार को सवर्ण समाज के तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया गया.
सोबरन जाटव नामक व्यक्ति ने शैलू सिंह सेंगर, विनोद सिंह और शेरू चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जैसे ही इसकी खबर सवर्ण समाज को लगी उन्होंने विरोध शुरु कर दिया.
सवर्ण समाज का कहना है कि तीन आरोपियों में से एक विनोद सिंह घर पर सो रहा था, जबकि दो आरोपी भी मौके पर मौजूद नहीं थे, ऐसे में पुलिस ने बिना जांच के मुकदमा दर्ज किया है. सवर्ण समाज के लोग जब एसपी कार्यालय पहुंचे उस दौरान वो ऑफिस पर नहीं थे. एसपी के पहुंचने तक सवर्ण समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर ही धरना दिया. एसपी नवनीत भसीन कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने सवर्ण समाज को जांच का भरोसा दिया है.