ग्वालियर। शहर में एक पति द्वारा पत्नी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाता है और जब वह विरोध करती है तो उसे बेहरमी से पीटता है. कई बार पति ने करंट लगाकर उसको टॉर्चर किया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. है.
एक साल से परेशान है पत्नी :दरअसल, मुरैना जिले की रहने वाली 26 वर्षीय महिला का निकाह साल 2021 में ग्वालियर के बड़ा गांव का रहने वाला इकबाल के साथ हुआ था. महिला ने पुलिस को बताया कि जब निकाह के बाद वह ससुराल पहुंची तभी से वह अपनी पति की हैवानियत को झेल रही है. महिला ने बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाना पसंद करता है और जबरदस्ती उसके साथ गलत तरीके से संबंध बनाता है. जब महिला इसका विरोध करती है या चिल्लाती है तो उसका पति उसे जानवरों की तरह पीटता है. पति की हैवानियत को वह पिछले एक साल से झेल रही है.