मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैवानियत से तंग पत्नी पहुंची पुलिस के पास, बोली- उसे सिर्फ अप्राकृतिक यौन संबंध पसंद है

ग्वालियर में एक महिला अपने पति की हैवानियत से तंग आ गई. उसका पति उससे अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाता है. जब महिला इसका विरोध करती है तो वह बर्बर तरीके से मारपीट करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है. (Savagery of husband) (husband only likes unnatural sex)

husband only likes unnatural sex
पति की हैवानियत से तंग

By

Published : Apr 19, 2022, 12:01 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक पति द्वारा पत्नी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाता है और जब वह विरोध करती है तो उसे बेहरमी से पीटता है. कई बार पति ने करंट लगाकर उसको टॉर्चर किया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. है.

एक साल से परेशान है पत्नी :दरअसल, मुरैना जिले की रहने वाली 26 वर्षीय महिला का निकाह साल 2021 में ग्वालियर के बड़ा गांव का रहने वाला इकबाल के साथ हुआ था. महिला ने पुलिस को बताया कि जब निकाह के बाद वह ससुराल पहुंची तभी से वह अपनी पति की हैवानियत को झेल रही है. महिला ने बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाना पसंद करता है और जबरदस्ती उसके साथ गलत तरीके से संबंध बनाता है. जब महिला इसका विरोध करती है या चिल्लाती है तो उसका पति उसे जानवरों की तरह पीटता है. पति की हैवानियत को वह पिछले एक साल से झेल रही है.

चंबल अंचल में नहीं थम रहा महिलाओं और बच्चियों के MISSING होने का सिलसिला, आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश, ह्युमन ट्रैफिकिंग की भी आशंका

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश :पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध किया तो वह और भी कई तरीकों से संबंध बनाता है. महिला ने यह घटना अपनी मां को भी बताई कि उसका पति उसके साथ हैवानियत की हद पार करता है. महिला ने बताया कि पति अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने का आदी है और वही उसको पसंद है. जब वह तंग आ गई तो उसे पुलिस के पास आना पड़ा. पुलिस ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है. (Savagery of husband) (husband only likes unnatural sex)

ABOUT THE AUTHOR

...view details