ग्वालियर। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रुचि राय गुप्ता ने भोपाल में सोमवार की शाम को सतपुड़ा भवन की आग को सरकार की साजिश बताया है. आप नेता रुचि राय गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से आनन-फानन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगजनी की कथित जांच के लिए समिति का गठन किया है, उससे सरकार की घबराहट का पता चलता है. उन्होंने कहा कि सतपुड़ा भवन में व्यापम कांड से लेकर सरकार के कई घोटालों की लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू सहित अन्य घोटालों से जुड़ी फाइलें रखी हुई थी. जिन पर आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतने के बाद जांच कराने वाली थी. इसी घबराहट में सतपुड़ा भवन में आग लगा दी गई.
सतपुड़ा भवन की आग क्या बोली आप:यह आग तीसरी मंजिल से छठी मंजिल तक पहुंच गई. यह भी अपने आप में चौंकाने वाला है, क्योंकि तीसरी मंजिल पूरी तरह से खाली है. ग्वालियर में बुधवार शाम को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी की नेता रुचि राय गुप्ता ने कहा कि "सरकार अपने घोटालों को लेकर इतनी आशंकित है कि उसने आने वाले समय में घोटालों की जांच से बचने के लिए इस घटना को अंजाम दिलवाया है." आप नेता ने आरोप लगाया कि "20 साल में हुए बीजेपी की शिवराज सरकार के घोटालों पर कोई जांच कमेटी गठित नहीं हो इसके लिए यह आगजनी कराई गई है." उन्होंने दावा किया कि इस बार मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उनकी पार्टी शिवराज सरकार के घोटालों की जांच हर हालत में कराएगी.