ग्वालियर पहुंची बीजेपी की संकल्प यात्रा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर हुए शामिल - सांसद विवेक नारायण शेजवलकर
संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने गली-गली जाकर लोगों को सिंगल यूजज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है.
ग्वालियर। बीजेपी की संकल्प यात्रा तीसरे दिन ग्वालियर शहर पहुंची. इस दौरान स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर कई कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में शामिल हुए. मीडिया से चर्चा के दौरान शेजवलकर ने कहा पीएम मोदी की अपील का असर शहरों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी दिखने लगा है.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की है. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. मुहिम के तहत दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग अब बंद हो गया है.