ग्वालियर। जिले में रेत माफिया के हौसेले इतने बुलंद हैं कि, उन्हें अब कानून का भी डर नहीं है. जिसका सबूत डबरा तहसील परिसर में देखने को मिला. जहां करीब दो सौ लोग परिसर में लाव-लश्कर के साथ घुस आए, जबकि परिसर में धारा 144 लगी हुई थी. इन माफिया के हाथ में बंदूकें भी थीं. माफिया के रौब को देखते हुए तहसील प्रशासन भी सकते में आ गया और नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव इनके स्वागत में गुलदस्ता और मिठाई लिए नजर आए. नायब तहसीलदार के इस कारनामे के लिए कलेक्टर ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.
तहसील परिसर में रेत माफियाओं का 'तमंचे पर डिस्को', नायब तहसीलदार ने गुलदस्ते से किया स्वागत - gwalior news
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील परिसर में रेत माफिया भारी संख्या में हथियारों के साथ घुस गए. जबकि तहसील परिसर में धारा-144 लगी हुई थी.
एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने बताया कि, उनकी गैर मौजूदगी में धारा-144 लगे होने के बावजूद कुछ लोग हथियारों के साथ तहसील परिसर में घुस आए थे. तहसीलदार ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने में FIR दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन दिया है.
वहीं थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि, नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ जो वीडियो फोटोज उपलब्ध कराए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है, जल्दी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.