ग्वालियर।शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान और उसके परिवार के साथ रेत माफिया ने मारपीट की. इसमें सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान सहित उसके पत्नी और बच्चों को चोटें आई हैं. रेत माफिया आए दिन अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को आदित्यपुरम इलाके में लेकर आते थे. वहां रेत और गिट्टी को डंप करते थे. जिसके कारण रेत माफिया और रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के बीच विवाद हो गया था.
पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ दर्ज किया मामला
रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान का कहना है कि आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली आने से कॉलोनी की सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है. वहीं उनके बच्चे जो अक्सर घर के बाहर खेलते रहते हैं वो भी कभी भी यह दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. महाराजपुरा पुलिस ने इस मामले में अवैध रेत का कारोबार करने वाले धर्मा, मंतू गुर्जर, अंकी गुर्जर, शिव सिंह और भोला सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक धर्मा अंकी और मंतू के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं.
यह आरोपी गिट्टी और रेत का अवैध कारोबार करते हैं. गुरुवार को फौजी के घर के सामने यह लोग अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे थे. सड़क पर से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने को लेकर फौजी और रेत कारोबारियों में विवाद हुआ. इसके बाद रेत और गिट्टी का कारोबार करने वाले लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
-रवि भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर