ग्वालियर।जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दो युवकों की हत्या को लेकर दलित वर्ग के संगठन सम्यक समाज संघ ने गांधी रोड स्थित तानसेन होटल के बाहर धरना प्रदर्शन किया है. वीआईपी रोड पर हुए धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे, अफसरों ने पीड़ित परिवारों को जल्द ही उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
हत्या के मामले को लेकर सम्यक समाज संघ ने किया धरना प्रदर्शन
जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दो युवकों की हत्या को लेकर दलित वर्ग के संगठन सम्यक समाज संघ ने गांधी रोड स्थित तानसेन होटल के बाहर धरना प्रदर्शन किया है.
गौरतलब है कि सिरोल इलाके में जहां पारस जाटव की हत्या कर दी गई थी वहीं अशोक कुमार नाम के एक अन्य युवक की व्यक्तिगत रंजिश के चलते हत्या किए जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है. अशोक कुमार की एक महीने पहले 17 जून को पेड़ पर टंगी लाश मिली थी. परिजनों का आरोप है कि उसे मारने के बाद फांसी पर लटकाया गया था. अशोक कुमार की पत्नी और उसके दोनों बच्चे भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. पत्नी का कहना है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगी.
महिला संगीता ने पड़ोस में रहने वाले गंधर्व यादव पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा सिरोल इलाके में पारस जाटव की पड़ोसियों ने नृशंस हत्या कर दी थी इस मामले में भी सम्यक समाज संघ ने अभी तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया है. संघ ने दोनों ही मामलों में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें वैधानिक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है.