मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की बढ़ी सक्रियता, तीसरा विकल्प बनाने की जुगत

ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर अब समाजवादी पार्टी की निगाहें टिकी हैं. इसी कड़ी में प्रदेश प्रवक्ता ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे हैं और प्रदेश में समाजवादी पार्टी को तीसरा विकल्प बनाने की कवायद चल रही है.

SP worker
सपा कार्यकर्ता

By

Published : Aug 8, 2020, 1:19 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी भी सक्रिय हो गई है, सपा का अब पूरा फोकस ग्वालियर चंबल संभाग की उन 16 सीटों पर हैं, जो शिवराज सरकार के भविष्य का फैसला करेंगी. इसे लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यश भारतीय ग्वालियर चंबल संभाग के इन दिनों दौरे पर हैं. उन्होंने भिंड में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद शुक्रवार को ग्वालियर में ना सिर्फ बैठक ली, बल्कि नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा है.

उपचुनाव से पहले सपा सक्रिय

प्रदेश प्रवक्ता यश भारतीय का कहना है कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी लड़ेगी या नहीं ये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे और उनका जो भी निर्णय होगा पार्टी उसे सर्वसम्मति से मानेगी.

फिलहाल पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. पूरा ध्यान अब किसी तरह से मध्यप्रदेश में तीसरा विकल्प समाजवादी पार्टी को बनाने पर है. जिस तरह से कांग्रेस की हालत कमजोर हो रही है और बीजेपी को लगातार वाक ओवर मिलता जा रहा है उससे मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प की बेहद जरूरत है. इसी संभावनाओं को तलाशते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन से नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है.

सपा नेता का कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र को बेचने और खरीदने पर आमादा है. कांग्रेस अब बेहद कमजोर हो चुकी है, इसलिए समाजवादी पार्टी अपनी विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर तीसरा विकल्प भविष्य में बनाएगी. लेकिन फिलहाल उनका फोकस नए कार्यकर्ताओं और लोगों को संगठन से जोड़ने का है. जिसमें उन्हें सफलता की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details