मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fraud! सेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख, मालिक ने पुलिस में दर्ज की रिपोर्ट - gwalior news today

कंपनी के मालिक ने पुलिस को बताया कि सेल्स मैनेजर ने कंपनी का पैसा हड़प लिया है और वह उसे लौटाने से इनकार कर रहा है. यह मामला 4 लाख रुपए का है.

4 lakh fraud
4 लाख की ठगी

By

Published : Jun 22, 2021, 1:46 AM IST

ग्वालियर।शहर में ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के मालिक ने कंपनी के सेल्स मैनेजर पर वसूली के पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है. ग्वालियर के आदित्यपुरम में रहने वाले दिव्यांशी ट्रेडर्स नाम की कंपनी के मालिक सुनील शर्मा ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह रकम करीब 4 लाख रुपए की है.

4 लाख की ठगी
  • यह है पूरा मामला

कंपनी के मालिक सुनील शर्मा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनका ट्रैक्टर के पार्ट्स बेचने का कारोबार है. उनका कारोबार काफी फैला हुआ है इसलिए सेल्स का काम संभालने के लिए उन्होंने अखिलेश्वर सिंह राजावत को सेल्स मैनेजर के तौर पर रखा है. उसे खरीद-फरोख्त के काम देखने के अलावा वसूली का जिम्मा भी दिया गया है. सुनील शर्मा ने सेल्स मैनेजर अखिलेश्वर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने परिचितों को उधारी पर सामान दिया और जब माल की वसूली हुई तो उसका पूरा पैसा कंपनी में जमा नहीं किया. उसने कोरोना का हवाला देकर खरीदारों द्वारा पैसा नहीं चुकाने की बात बताई जबकि उधारी का ज्यादातर पैसा उसने मार्केट से वसूल लिया था.

सिंधिया की सुरक्षा चूक के मामले में मुरैना एसपी ने की कार्रवाई, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • 4 लाख का है मामला

कंपनी के मालिक सुनील शर्मा ने मुताबिक, यह 4 लाख की गड़बड़ी का मामला है. जब कंपनी के मालिक ने सेल्स मैनेजर पर रकम वापसी के लिए दबाव बनाया तो उसने सुनील शर्मा को कुछ चेक थमा दिए, लेकिन सारे चेक बाउंस हो गए. इस मामले पर सीएसपी ग्वालियर रवि भदौरिया ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details