ग्वालियर।कांग्रेस नेता ब्रजमोहन परिहार और उनकी पत्नी रश्मि परिहार के खिलाफ दर्ज हुई धोखाधड़ी की शिकायत के बाद विवाद गहरा गया है. शिकायतकर्ता और शहर के जाने-माने ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर एएस भल्ला का कहना है कि उन्हें कांग्रेस नेता परिहार ने सरकारी जमीन पर भवन निर्माण करके किराए पर दिया था, जिसकी पुष्टि नगर निगम के अधिकारियों ने कोर्ट में दिए गए हलफनामे में भी साफ होती है, ऐसे में ब्रजमोहन परिहार ही माफिया हैं, क्योंकि उन्होंने सालों से उस बिल्डिंग का किराया लिया है.
नहीं थम रहा सहारा अस्पताल जमीन विवाद, कांग्रेस नेता ने आरोपों को किया खारिज - Sahara Hospital dispute Gwalior
सहारा अस्पताल जमीन विवाद मामले में कांग्रेस नेता ब्रजमोहन परिहार ने डॉक्टर भल्ला पर राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाने का आरोप लगाया.
सहारा अस्पताल जमीन विवाद
डॉ भल्ला का आरोप है कि उन्हें जबरन भूमाफिया साबित करने की कोशिश की गई थी. जबकि सरकारी जमीन पर कब्जा तो कांग्रेसी नेता बृजमोहन परिहार ने किया था. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.