मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Russia attack Ukraine: वतन लौट चुकी ग्वालियर की आफरीन ने ईटीवी भारत से साझा की आपबीती, सता रही दोस्तों की चिंता - Russia-Ukraine live news

यूक्रेन में मध्य प्रदेश के कई छात्र फंसे हैं. वहीं कुछ भाग्यशाली छात्र अपने घर , अपने वतन लौट आएं हैं. उनमें से एक है ग्वालियर की आफरीन खान जो यूक्रेन के सुम्मी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. आफरीन ने यूक्रेन के हालात और फंसे भारतीयों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. (Russia attack Ukraine)

MP student stuck in Ukraine
ग्वालियर की आफरीन को सता रही दोस्तों की चिंता

By

Published : Feb 25, 2022, 5:12 PM IST

ग्वालियर। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात बिगड़ रहे हैं. कई भारतीय छात्र वहां पर फंसे हुए हैं और कई छात्रों की किस्मत है कि वह अपने घर सकुशल वापस आ गए हैं. इनमें से एक है ग्वालियर की छात्रा आफरीन खान, जो आखिरी फ्लाइट से वतन वापस लौटी हैं. आफरीन खान यूक्रेन की सुम्मी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्र हैं, और इस साल उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी लेकिन इसके पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. वतन वापस लौटी छात्रा अफरीन खान ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी आपबीती सुनाई.

ग्वालियर की आफरीन को सता रही दोस्तों की चिंता

'बॉर्डर तक पहुंच चुकी थी रूस की सेना'

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आफरीन खान ने बताया के जब वे अपने वतन वापस लौट रही थी तो यूक्रेन में बॉर्डर पर सेना पहुंच चुकी थी, लेकिन शहर में हालात सामान्य थे. जब वह फ्लाइट से दिल्ली उतरी तो उसके बाद यूक्रेन में युद्ध की घोषणा हो गई थी और उसके बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं. आफरीन ने बताया कि वह जिस फ्लाइट से आई थी वह यूक्रेन से इंडिया आने वाली आखिरी फ्लाइट थी.आफरीन सुम्मी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है, उसमें दर्जनभर भारत के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. सभी छात्र आने के लिए तैयार हो चुके थे और लगभग उन्होंने टिकट करवा लिया था, लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी फ्लाइट रद्द हो गई और वह इस समय वहां फंसे हुए हैं. उन्हें अब अपने दोस्तों की चिंता सता रही है.

यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्रः ईटीवी भारत से बोले- पैसे खत्म हो रहे, अब डर लग रहा, हमें घर आना है

बात कर बढ़ा रहीं दोस्तों का हौसला
आफरीन ने बताया कि लगातार हर घंटे वह अपने दोस्तों से बातचीत कर रही है. हालात काफी भयावह हैं, उन्हें यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रखा गया है. आफरीन ने बताया कि वहां फंसे उनके सभी दोस्त डरे,सहमे और घबराए हुए हैं. उन्हें इंतजार है कि भारत की सरकार उनकी मदद करेगी और जल्द ही उनको यूक्रेन से लाने के लिए इंतजाम करेगी. यूक्रेन के सभी दोस्त जो आफरीन के संपर्क में है उन्हें यूक्रेन की सिटी पोलैंड से बस द्वारा लाया जा रहा है उसके बाद उन्हें फ्लाइट से भारत लाया जाएगा.

(Russia attack Ukraine)

ABOUT THE AUTHOR

...view details