ग्वालियर। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात बिगड़ रहे हैं. कई भारतीय छात्र वहां पर फंसे हुए हैं और कई छात्रों की किस्मत है कि वह अपने घर सकुशल वापस आ गए हैं. इनमें से एक है ग्वालियर की छात्रा आफरीन खान, जो आखिरी फ्लाइट से वतन वापस लौटी हैं. आफरीन खान यूक्रेन की सुम्मी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्र हैं, और इस साल उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी लेकिन इसके पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. वतन वापस लौटी छात्रा अफरीन खान ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी आपबीती सुनाई.
'बॉर्डर तक पहुंच चुकी थी रूस की सेना'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आफरीन खान ने बताया के जब वे अपने वतन वापस लौट रही थी तो यूक्रेन में बॉर्डर पर सेना पहुंच चुकी थी, लेकिन शहर में हालात सामान्य थे. जब वह फ्लाइट से दिल्ली उतरी तो उसके बाद यूक्रेन में युद्ध की घोषणा हो गई थी और उसके बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं. आफरीन ने बताया कि वह जिस फ्लाइट से आई थी वह यूक्रेन से इंडिया आने वाली आखिरी फ्लाइट थी.आफरीन सुम्मी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है, उसमें दर्जनभर भारत के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. सभी छात्र आने के लिए तैयार हो चुके थे और लगभग उन्होंने टिकट करवा लिया था, लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी फ्लाइट रद्द हो गई और वह इस समय वहां फंसे हुए हैं. उन्हें अब अपने दोस्तों की चिंता सता रही है.