मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पठान फिल्म पर बवाल, ग्वालियर में मुस्लिम समाज ने घेरा थाना - मध्यप्रदेश में पठान फिल्म पर बवाल

शाहरुख खान स्टारर पठान मूवी का रिलीज के साथ ही मध्यप्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है. इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने धर्म विरोधी नारे लगाए थे, जिसपर अब ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया है.

mp muslim society surrounded police station
एमपी मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव

By

Published : Jan 27, 2023, 8:13 PM IST

एमपी मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव

ग्वालियर।कई विवादों में घिरे होने के बाद भी अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो गई और बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं.फिल्म पठान को लेकर इंदौर में हुए प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने इंदौर में अपने धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर ग्वालियर जिला एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन:ग्वालियरमुस्लिम समाज की मांग है कि, उनके धर्म में फिल्म को देखने अथवा उसमें काम करने की मनाही की गई है, इसलिए किसी मुस्लिम अभिनेता द्वारा फिल्म में काम करने और उसका विरोध करने से किसी को भी आपत्ति नहीं है. न ही फिल्म के प्रदर्शन से उनका कोई लेना देना है, लेकिन इंदौर में फिल्म पठान के प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.

मुस्लिम समाज का प्रदर्शन:शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने इंदौर की घटना पर अपना आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि, इंदौर में जिस तरह से 25 जनवरी को कस्तूर सिनेमा घर में फिल्म पठान के प्रदर्शन के विरोध में कुछ लोगों आपत्तिजनक नारेबाजी की, जिससे देश प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि, इससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, इसी वजह से मुस्लिम समाज की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि प्रदेश में इस तरह की ताकतें अपना सर नहीं उठा सकें. इसके लिए जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Pathan Film Unbiased Review: फिल्म देखने के बाद ETV Bharat पर ये बोले दर्शक...

पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद: इससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोग फूल बाग के पास मोती मस्जिद पर जमा हुए और उन्होंने एक रैली निकालकर जिला एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने ज्ञापन को आगे बढ़ा दिया है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि, इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है और किसी भी धर्मांधता को लेकर उसकी व्यवस्था चाक-चौबंद है. किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details