ग्वालियर। जिला प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद शहर के नामी स्कूल नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बड़ा गांव स्थित सेंट जोसेफ स्कूल का है, जिसके स्कूल वाहनों में एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा के चलते इन पर रोक लगाई है.
बैन के बावजूद एलपीजी से चल रहे थे स्कूली वाहन, RTO ने किए जब्त - sent josheph school news gwalior
ग्वालियर के एक निजी स्कूल में बच्चों के लाने ले जाने वाले वाहनों में एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करने के चलते आरटीओ अधिकारियों ने इन वाहनों को जब्त कर लिया है. इसके अलावा कलेक्टर को स्कूल प्रंबधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.
आरटीओ अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद इस स्कूल पर छापेमार कार्रवाई की गई. जांच में 6 एलपीजी चलित और दो बिना परमिट के चल रहे स्कूल वाहन बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के संज्ञान में ये मामला लाया जाएगा. स्कूल प्रबंधन को नियमों का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस भी दिया जाएगा.
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ये वाहन पैरेंट्स ने लगवाए हैं. स्कूल का इनसे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन स्कूल कैम्पस के अंदर सभी वाहन खड़े होने के सवाल पर प्रबंधन ने चुप्पी साध ली.