मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण फैला रही गाड़ियों के खिलाफ RTO ग्वालियर ने चलाया अभियान, लाइसेंस होंगे रद्द - fitness certificate

ग्वालियर शहर में आरटीओ ने प्रदूषण फैला रही गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट और लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई शुरु कर दी है. आरटीओ विभाग का कहना है कि जो गाड़ियां प्रदूषण ज्यादा फैलाती है उनके खिलाफ अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

प्रदूषण फैला रही गाड़ियों के खिलाफ RTO का अभियान

By

Published : Aug 28, 2019, 10:16 PM IST

ग्वालियर। जिन गाड़़ियों की वजह से शहर में प्रदूषण हो रहा उनके खिलाफ आरटीओं ने अभियान चलाया है. जिसके चलते शहर में ज्यादा प्रदूषण फैला रही गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि वाहन चालकों को हिदायत देकर सात दिन में अपनी गाड़ियां ठीक करवाने का समय दिया जा रहा है.

प्रदूषण फैला रही गाड़ियों के खिलाफ RTO का अभियान
आरटीओ अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि शहर में चल रहे बिना परमिट के अवैध गाड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई शुरु की गई है. जबकि डीजल से चल रही गाड़ियों से प्रदूषण ज्यादा होता है. जिस पर पर्यावरण विभाग ने पहले भी जांच की थी जांच के बाद उन गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है जिनसे शहर में प्रदूषण ज्यादा हो रहा है.

आरटीओ चेकिंग करने के दौरान 10 में से 6 गाड़ियां ऐसी मिल रही है जो कि मानक स्तर से ज्यादा प्रदूषण फैला रही हैं. इन गाड़ियों के फिटनेस कैंसिल कर दिए गए है. जबकि निर्देश दिए गए है की भविष्य में चेकिंग के दौरान गाड़ियां प्रदूषण फैलाते पकड़ी गई तो उनका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details