मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTI एक्टिविस्ट को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जमीन संबंधी शिकायत करने पर आरोपी ने धमकाया

आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने जमीन संबंधी मामले में गड़बड़ी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.

By

Published : Dec 14, 2019, 8:51 PM IST

RTI activist received threats to kill
RTI एक्टिविस्ट को फिर मिली जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर रहे आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी को एक बार फिर धमकी मिली है. जमीन संबंधी शिकायत करने पर आशीष को ये धमकी लगातार दो दिन से मिल रही है. आशीष चतुर्वेदी की शिकायत पर झांसी रोड पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

RTI एक्टिविस्ट को फिर मिली जान से मारने की धमकी

आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने पिछले दिनों जमीन संबंधी मामले में गड़बड़ी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की थी. इसके चलते अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन पर दो बार धमकाया है. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आशीष को चेताया है कि उन्होंने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

पुलिस ने आशीष चतुर्वेदी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें इससे पहले भी आशीष चतुर्वेदी को व्यापम मामले में धमकी मिली थी. उन्हें अब तक तीन-चार बार धमकियां मिल चुकी हैं. कोर्ट के आदेश पर व्यापम मामलों में सुनवाई के दौरान उनके साथ हमेशा दो सुरक्षा कार्ड तैनात रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details