मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापामं घोटाला मामले से जुड़ी सुनवाई की हो वीडियो रिकॉर्डिंग, RTI एक्टिविस्ट ने कोर्ट में दिया आवेदन - mp news

व्यापमं घोलाया मामले से जुड़ी सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने की मांग को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने कोर्ट में आवेदन दिया है, उन्होंने दलील दी है कि असली गुनाहगारों को उनके किये की सजा मिल सके और कोई गवाह नहीं बदला जा सके इसके लिए रिकॉर्डिंग करवाना जरूरी है.

व्यापामं घोटाला मामले से जुड़ी सुनवाई की हो वीडियो रिकॉर्डिंग- RTI एक्टिविस्ट

By

Published : Oct 4, 2019, 10:43 PM IST

ग्वालियर। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले में आरोपियों के खिलाफ चल रही सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की मांग की है, उन्होंने दलील दी है कि इस मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग करवाया जाना जरूरी है, ताकि असली गुनाहगारों को उनके किये की सजा मिल सके और कोई गवाह नहीं बदला जा सके.

व्यापामं घोटाला मामले से जुड़ी सुनवाई की हो वीडियो रिकॉर्डिंग- RTI एक्टिविस्ट

आशीष चतुर्वेदी के वकील का कहना है कि जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का हवाला भी विशेष कोर्ट में दिया है. जिसमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग को जरूरी बताया गया है.

आशीष के अधिवक्ता का यह भी कहना है कि, आगे जो भी बयान आरटीआई एक्टिविस्ट दें, उसकी रिकॉर्डिंग की जाए. बचाव और अभियोजन की दलीलें भी वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से रिकॉर्ड पर लीं जाएं, ताकि कोर्ट को इस बड़े मामले में फैसला करने में आसानी हो. फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को है. इस पर कोर्ट और बचाव पक्ष अपना रुख साफ कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details