ग्वालियर।सिथौली रेलवे स्टेशन के पास से बीते दिनों पटरी चोरी होने का मामला सामने आया था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर RPF ने पांच आरोपियों सहित एक रेलवे के पॉइंटमैन को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की पटरियां भी बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
सिथौली रेलवे स्टेशन के पास से 6 जून को गैस कटर से पटरी काटकर चोरी की गई थी. RPF को मुखबिर से सूचना मिली कि सिथौली रेलवे स्टेशन से चोरी की गई पटरियां मुरैना की एक व्यापारी को बेची गई हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जगदीश निवासी सागर, रघुवीर धाकड़, शैलेंद्र त्यागी, मनीष त्यागी और दिनेश राठौर निवासी मुरैना को घेराबंदी कर धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्टेशन पर कार्यरत पॉइंटमैन मलखान सिंह निवासी तुरारी ने खुद को सिथौली यार्ड मैनेजर बताते हुए रेल पटरी की चोरी करवाई थी.