मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल पटरी चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, रेलवे कर्मचारी ने कराई थी चोरी - ग्वालियर में रेलवे ट्रैक चोरी

ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले हुई पटरी चोरी के मामले में RPF ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी की पटरियां भी बरामद कर लिया है.

railway track theft
आरोपी

By

Published : Jul 12, 2020, 8:16 AM IST

ग्वालियर।सिथौली रेलवे स्टेशन के पास से बीते दिनों पटरी चोरी होने का मामला सामने आया था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर RPF ने पांच आरोपियों सहित एक रेलवे के पॉइंटमैन को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की पटरियां भी बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

रेलवे ट्रैक चोरी

सिथौली रेलवे स्टेशन के पास से 6 जून को गैस कटर से पटरी काटकर चोरी की गई थी. RPF को मुखबिर से सूचना मिली कि सिथौली रेलवे स्टेशन से चोरी की गई पटरियां मुरैना की एक व्यापारी को बेची गई हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जगदीश निवासी सागर, रघुवीर धाकड़, शैलेंद्र त्यागी, मनीष त्यागी और दिनेश राठौर निवासी मुरैना को घेराबंदी कर धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्टेशन पर कार्यरत पॉइंटमैन मलखान सिंह निवासी तुरारी ने खुद को सिथौली यार्ड मैनेजर बताते हुए रेल पटरी की चोरी करवाई थी.

ये भी पढ़ें-हथियार के साथ एक शक्स धराया, चार पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त

आरोपी शैलेंद्र त्यागी ने पुलिस को बताया कि मुरैना से इस चोरी से संबंधित डिटेल मनी ट्रांसफर हुआ है. तब इस मामले में RPF ने पॉइंटमैन मलखान सिंह को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी पॉइंटमैन मलखान सिंह ने सिधौली रेलवे लाइन से पटरिया चोरी करवाने का जुर्म कबूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details