मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे- आरपी सिंह

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बजट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने सिर्फ इस बजट के माध्यम से जुमला बाजी भाषण दिया है. शिवराज इस समय कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे हैं.

State Spokesperson RP Singh
प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह

By

Published : Mar 2, 2021, 5:05 PM IST

ग्वालियर। कोरोना महामारी के दौरान मध्य प्रदेश सरकार ने आज बजट पेश कर दिया है. इस बजट को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस इस बजट को जुमला बजट कह रही है.

कांग्रेस का कहना है कि भले ही शिवराज सरकार बजट पेश करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही हों, लेकिन हकीकत में यह बजट किसी को फायदा नहीं पहुंचा रहा है. मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार ने इस बजट में चुप्पी साध ली है. सरकार के बजट पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने सवाल खड़े किए हैं.

प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह

आरपी सिंह ने कहा
प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को को उम्मीद थी कि शिवराज सरकार जब बजट पेश करेगी, तो जनता की जेब में कुछ न कुछ डालेगी, लेकिन सरकार ने इस बजट में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर कोई बात नहीं की है. उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. सरकार ने सिर्फ इस बजट के माध्यम से जुमला बाजी भाषण दिया है. बजट से मध्य प्रदेश की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है.

MP Budget 2021: बजट से महिलाओं की उम्मीद


उनका कहना है कि लगातार प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को कम करने के लिए महिलाओं को उम्मीद थी कि जिस तरीके से गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ रहे है. उसके चलते घर की रसोई को चलाना दुर्लभ हो गया है.

मध्य प्रदेश में इस समय महिलाएं और छात्राएं अपने आप को पूरी तरह असुरक्षित महसूस करती है. आए दिन उनके साथ घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में छात्राएं और महिलाओं को उम्मीद थी कि उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार इस बजट में कुछ न कुछ लेकर आएगी, लेकिन वह भी पूरी तरह से फैल रही. सरकार सिर्फ प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगी हुई है. शिवराज इस समय कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details