ग्वालियर।शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बहोड़ापुर तिराहे पर गुरुवार शाम को लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस भी पेरशान हो गई है. घटना के दौरान एक युवक के साथ 1.90 लाख की लूट की गई है. जिस युवक के साथ लूट की गई है, उसका कहना है कि उसका करीब दो लाख से ज्यादा का गोल्ड मणिपुरम फाइनेंस कंपनी में रखा हुआ है, लेकिन आईआईएफएल कंपनी के मैनेजर अनुज इस गोल्ड को अपनी कंपनी में जमा कराना चाहते थे. इसके लिए वे उसे लगातार कई दिनों से फोन कर रहे थे.
दिनदहाड़े युवक से लूटे 1 लाख 90 हजार रूपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस - mujassim khan
शहर के बहोड़ापुर तिराहे पर एक युवक के साथ 1.90 लाख रुपये की लूट हो गई . मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस भी बारीकी से जांच कर रही है.
आईआईएफएल के मैनेजर अनुज साहू के बुलावे पर मुजस्सिम खान नामिक युवक उनके पास पहुंचा और बिना किसी लिखा पढ़ी के 1.90 लाख की रकम लेकर सामने स्थित मणिपुरम गोल्ड कंपनी के लिए रवाना हुआ. इसी बीच मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस के बाहर एक बाइक सवार युवक मुजस्सिम के पास पहुंचा और उसने झटके से बैग में रखी 1.90 लाख की रकम लेकर फरार हो गया.
पुलिस का शक इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि बाइक सवार युवक अकेला था और पीड़ित युवक भी हट्टा कट्टा नौजवान है. ऐसे में व्यस्त इलाके में सरेराह लूट हो जाना एवं आईआईएफएल गोल्ड के मैनेजर द्वारा इतनी बड़ा कैश देने के बावजूद किसी को मुजस्सिम के साथ नहीं भेजना भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. फिर भी पुलिस ने मुजस्सिम खाना की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.