ग्वालियर।आंतरी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से पिछले दिनों हुई लूट में से 80 हजार रुपए कैश, कट्टा, मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किया है. पुलिस मुताबिक सभी आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट, पांच आरोपी गिरफ्तार - ग्वालियर में लूट
ग्वालियर में लूट की घटना को अंजामद देने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के साथ पुलिस
चोरी की वारदात को अंजाम देकर नौकर दंपति हो गया रफूचक्कर
पुलिस ने बताया कि इन्होंने पिछोर में एक बस को लूटा था, इसके बाद से ये डबरा के एक व्यापारी के पास से 1.22 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिए. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, गिरोह के फरार चल रहे आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.