ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मिलावली गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है. अज्ञात बदमाशों ने हथियार की नोक पर कैशियर से लगभग तीन लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर दहशत फैलाने के लिए ना सिर्फ फायरिंग की, बल्कि पिस्टल के बट से एक कर्मचारी को भी घायल कर दिया. लूट की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई. पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है.
पेट्रोल पंप पर अचानक आ धमके नकाबपोश बदमाश, दराज से लूटे तीन लाख रुपये - लूट की नियत से पेट्रोल पंप पर अचानक आ धमके आरोपी
ग्वालियर में क्राइम घटने की वजह बढ़ रहा है. नाकबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर पेट्रोल पंप पर तीन लाख रुये लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पेट्रोल पंप मालिक महेश परसेडिया ने बताया कि उन्हें पता चला है कि उनके पेट्रोल पंप पर लूट की वारादात सामने आई है. घटना 10 बजे उस समय पेश आई, जब पंप पर कर्मचारी थे जबकि पंप मालिक अपने घर पर थे. इसी दौरान सफेद रंग की एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने आसपास का माहौल देख अचानक धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने सेल्समैन को डराने के लिए फायरिंग की, जो पंप के रिश्तेदार विनोद पलैया के पास पहुंच गए और उन्होंने उसे पिस्टल के बट से पीट-पीटकर घायल कर दिया और दराज में रखे करीब 3 लाख रुपये लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शहर में नाकेबंदी कर दी, लेकिन सफेद रंग की मोटरसाइकिल और उसके लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. खास बात यह है कि पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में इस वारदात को रिकॉर्ड किया गया है. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है.