मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियरः कट्टे की नोक पर बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम - Robbery incident in chhavni Police Station area

ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी एक परिवार पर देर रात अज्ञात बदमाशों न हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट करने के साथ- साथ कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

gwalior
gwalior

By

Published : Jun 26, 2020, 3:04 PM IST

ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर आधी रात को अज्ञात बदमाशों का कहर टूटा. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों में गीता देवी राय के मकान में घुसकर ना सिर्फ लूटपाट की, बल्कि दहशत फैलाने के मकसद से लाठियों से पीटकर मां और उसके बेटी-बेटे को भी घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाशों के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है.

दरअसल पुरानी छावनी क्षेत्र में शिव नगर कॉलोनी को हाल ही में विकसित किया गया है. यहां कुछ परिवार रहने भी आ गए हैं. इन्हीं में से एक गीता देवी का परिवार है, जो कुछ समय पहले ही यहां रहने आए हैं. गीता देवी के बेटे पदम सिंह ने बताया कि, रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश जिनकी संख्या लगभग 12 थी. वो हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और सबसे पहले उसकी बहन ललिता और उसे कट्टे की नोक पर अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने उनकी मारपीट शुरू कर दी. बच्चों की चीख-पुकार सुन मौके पर मां पहुंची, तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट शुरू की.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि, बदमाशों के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. काफी तलाशने के बावजूद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चला. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खास बात ये है कि, सभी बदमाश मुंह को ढके हुए थे और उनके पास लाठी कट्टे और सरिया जैसे हथियार थे. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को तलाश रही है, जिससे बदमाशों के आने जाने के बारे में कोई सुराग मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details