मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर ज्वेलर्स संचालक से लूट, सोने-चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हुए बदमाश - लूट की घटना

ग्वालियर में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दुकानदार के साथ पहले मारपीट की और बंदूक की नोक पर सोने- चांदी की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Rogue robbing jewelers
ज्वैलर्स लूट करता बदमाश

By

Published : Jun 28, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 5:59 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दुकानदार के साथ पहले मारपीट की और बंदूक की नोक पर सोने- चांदी की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में तिरुपति ज्वेलर्स के नाम से दुकान है.

ज्वैलर्स लूट करता बदमाश

यहां शनिवार की शाम 4 बजे दो नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे. बदमाशों ने दुकानदार को करीब 20 मिनट तक बातों में उलझाया. इसके बाद एक बदमाश ने बाहर जाकर दुकान का आधा शटर डाउन कर दिया. इस दौरान उसके दूसरे साथी ने बंदूक निकालकर दुकानदार सागर सोनी पर तान दी.

दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर ज्वेलर्स संचालक से लूट

दोनों बदमाशों ने पहले दुकानदार के साथ मारपीट की और उसके बाद दुकान से 6 किलो से ज्यादा चांदी और चार तोला सोना लूटकर फरार हो गए. इस बीच दुकानदार और बदमाशों के बीच ज्वैलरी को लेकर झूमाझुपटी भी हुई.

दुकान संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने दुकान के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details