मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कारोबारी से लूटः दो पहिया वाहन और ढाई लाख रुपए ले भागे बदमाश - ग्वालियर में चोरी

रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अज्ञात बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी के सीने पर बंदूक तान दी . दो पहिया वाहन और वाहन की डिक्की में रखे ढाई लाख रुपए चुराकर फरार हो गए.

Textile trader
कपड़ा कारोबारी से लूट

By

Published : Feb 4, 2021, 6:47 PM IST

ग्वालियर।शहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण बीती रात सामने आया. जहां दुकान बंद करके घर जा रहे कपड़ा कारोबारी को बंदूक की नोक पर तीन अज्ञात बदमाश कारोबारी का दो पहिया वाहन लूट कर फरार हो गए. दो पहिया वाहन की डिक्की में ढाई लाख रुपए की नकदी रखी हुई थी.

कपड़ा कारोबारी से लूट

सीने पर बंदूक रखकर की लूट

दरअसल कैलाश खटवानी नमक कपड़ा कारोबारी चावड़ी बाजार इलाके में सुभाष एंपोरियम के नाम से संस्थान संचालित करते हैं. बीती रात दिन भर की बिक्री को लेकर अपने दो पहिया वाहन से नई सड़क स्थित शखर कॉलोनी जा रहे थे. तभी गली के मोड़ पर तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया. कारोबारी के सीने पर बंदूक अड़ा दी. बदमाशों के इरादे भांप कर कारोबारी ने अपना दो पहिया वाहन बदमाशों के हवाले कर दिया.

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है. आरोपी संख्या में तीन बताए गए हैं. जो चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. लेकिन कारोबारी का कहना है कि वह सामने आने पर बदमाशों को पहचान लेगा. जनक गंज पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details