ग्वालियर।इन दिनों अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कें ना सिर्फ जनप्रतिनिधियों के लिए मुसीबत बढ़ा रही हैं बल्कि स्थानीय लोगों की भी नाराजगी में इजाफा हो रहा है. क्योंकि सड़कें खोदने के बाद उन्हें दोबारा रिपेयर नहीं किया जा रहा है. इसके कारण बारिश के इस मौसम में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का माहौल है.
अमृत योजना के चलते खोद दीं शहर की सड़कें, रहवासी हो रहे परेशान - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर शहर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसके तहत अच्छी भली सड़कों को अफसरों ने खुदवा दिया है.
शहर के नारायण विहार कॉलोनी में तो सबसे ज्यादा विकराल स्थिति है, यहां ग्वालियर की कृषि उपज मंडी भी स्थित है, जिससे वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहती है. इन दिनों वाहनों के कारण चक्काजाम की स्थिति हर समय बनी रहती है. स्थानीय लोग घरों से बाजार और बाजार से घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के आदमी सड़क खोदने के बाद निकली मिट्टी को दूसरे लोगों को बेच रहे हैं जबकि इसी मिट्टी से गड्ढे भरे जाने थे.
शहर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसके तहत अच्छी भली सड़कों को अफसरों ने खुदवा दिया है. पाइप डालने के बाद इन सड़कों की रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. हाल ही में हुई दो बारिश के बाद जगह-जगह गली मोहल्लों में गंदगी और कीचड़ फैल गया है, जो लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है.