ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा शुरू कराया गया स्मार्ट सड़क का काम भी पिछड़ गया है. यह काम मार्च में ही खत्म हो जाना था, लेकिन यह 2 महीने बाद भी खत्म नहीं हो सका है. इसके पीछे कुछ मजदूरों के संक्रमित होने और पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नहीं मिलने का प्रमुख कारण बताया जा रहा है. नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को निर्देशित किया है कि वह स्मार्ट सिटी की रोड का काम जल्द से जल्द निपटाएं क्योंकि आने वाले समय में मानसून सीजन आ रहा है. इससे पहले सड़क का निर्माण होना जरूरी है.
सड़क के दोनों और निर्माण कार्य होने से यातायात अवरुद्ध होकर चल रही है. कई बार एकांगी मार्ग बनाकर यातायात दबाव कम किया जाता है. शहर के कुछ मार्गों को स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन स्मार्ट सड़क के लिए चुना है, जिनमें मुख्य रुप से थीम रोड को सबसे पहले मार्च में शुरू कराया गया था, लेकिन वह काम बहुत देरी से चल रहा है. नगर निगम प्रशासन के आदेश के बाद अब स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है. इसके साथ ही राजपायगा रोड पर भी स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है.