मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट रोड का काम 2 महीने बाद भी नहीं हुआ पूरा - oad work not completed even after 2 months

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा शुरू कराया गया सड़क निर्माण का कार्य दो महीने बाद भी खत्म नहीं हुआ है. नगर निगम प्रशासन ने इसे जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं.

Smart road work not completed even after 2 monthsroad work not completed even after 2 months
स्मार्ट रोड का काम 2 महीने बाद भी नहीं हुआ पूरा

By

Published : May 26, 2021, 9:49 AM IST

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा शुरू कराया गया स्मार्ट सड़क का काम भी पिछड़ गया है. यह काम मार्च में ही खत्म हो जाना था, लेकिन यह 2 महीने बाद भी खत्म नहीं हो सका है. इसके पीछे कुछ मजदूरों के संक्रमित होने और पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नहीं मिलने का प्रमुख कारण बताया जा रहा है. नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को निर्देशित किया है कि वह स्मार्ट सिटी की रोड का काम जल्द से जल्द निपटाएं क्योंकि आने वाले समय में मानसून सीजन आ रहा है. इससे पहले सड़क का निर्माण होना जरूरी है.

स्मार्ट रोड का काम 2 महीने बाद भी नहीं हुआ पूरा

सड़क के दोनों और निर्माण कार्य होने से यातायात अवरुद्ध होकर चल रही है. कई बार एकांगी मार्ग बनाकर यातायात दबाव कम किया जाता है. शहर के कुछ मार्गों को स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन स्मार्ट सड़क के लिए चुना है, जिनमें मुख्य रुप से थीम रोड को सबसे पहले मार्च में शुरू कराया गया था, लेकिन वह काम बहुत देरी से चल रहा है. नगर निगम प्रशासन के आदेश के बाद अब स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है. इसके साथ ही राजपायगा रोड पर भी स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है.

बालाघाट: कटनी मार्ग का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य शुरू

स्मार्ट सड़क के दोनों और किसी भी तरह का ओपन बिजली के तारों का मकड़जाल नहीं होगा, न ही खंबे होंगे. बिजली के खंभे बीचों-बीच होंगे, लेकिन उसकी वायरिंग जमीन के अंदर की जाएगी. इसके लिए थीम रोड को सबसे पहले चुना गया है. यहां सड़क के दोनों और डिवाइडर को दोबारा बनाया जा रहा है. सड़क के दोनों और कुछ साल पहले लगाए गए राजस्थानी लाल पत्थरों को उखाड़ दिया गया है. उनकी जगह अंडर ग्राउंड पाइप और वायरिंग की जा रही है. नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को निर्देशित किया है कि वह कुछ और मजदूरों को इस कार्य में सम्मिलित करके सड़क के काम को जल्द से जल्दी निपटाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details