ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस और महिला बाल विकास की टीम ने आधी रात को जिले की सीमा पर स्थित बदनापुरा में सर्चिंग अभियान चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बाहर से लाई गई नाबालिग लड़कियां मिलने की संभवाना है. लेकिन पुलिस को लड़की तो नहीं मिली लेकिन एक साल से फरार चला रहा लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस सर्चिंग में पकड़ा गया ईनामी बदमाश, पूछताछ में जुटी पुलिस - police search
ग्वालियर शहर पुलिस क्राइम ब्रांच और महिला बाल विकास की टीम ने सर्चिंग के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सर्चिंग में पकड़ा गया ईनामी बदमाश
सर्चिंग के दौरान प्रशासन को वहां कोई संदिग्ध लड़की तो नहीं मिली लेकिन शक्ति केसिया नाम का एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित था और उसने पिछले साल मई में एक ट्रक ड्राइवर से कट्टे की नोकं पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. ताकि इसके गिरोह से जुड़े लोगों तक पहुंचा जा सके.
Last Updated : Mar 1, 2020, 3:17 PM IST