ग्वालियर। उटीला थाना क्षेत्र के कुई गांव की जमीन का सीमांकन करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक के सामने ही मनी राम और मथुरा प्रसाद के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. मनी राम सिंह का बेटा राजू बीच में ही आ धमका और सीमांकन करने आए अधिकारी से बदसलूकी करने लगा. इस दौरान आरोपी ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए राजस्व अधिकारी से इंची टेप झपटकर उसे कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.
जमीन का सीमांकन करने गए राजस्व निरीक्षक से बदसलूकी, आरोपी फरार - Revenue inspector
उटीला थाना क्षेत्र के कुई गांव में जमीन का सीमांकन करने गए राजस्व निरीक्षक के साथ एक युवक ने बदसलूकी की. राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
उटीला पुलिस थाना
मामले को तूल पकड़ता देख कुछ ग्रामीणों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, वहीं राजस्व अधिकारी ने उटीला थाने पहुंचकर आरोपी राजू के खिलाफ बदसलूकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर मनी राम के बेटे राजू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 8, 2020, 10:24 PM IST